ऐसे समय में जब बैजूस ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को ‘पिंक स्लिप’ जारी की है, इस एडटेक कंपनी ने अपनी वरिष्ठ नेतृत्व टीम को मजबूत भी बनाया है। उसने पूर्व एमेजॉन अधिकारी सुनील शर्मा को उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग-छात्र एवं शिक्षक अनुभव) और दर्शन भंडारी को उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग-बैजूस के ट्यूशन सेंटर एवं डिवाइस) के तौर पर नियुक्त किया है।
शर्मा छात्र, अभिभावक और शिक्षक अनुभव मजबूत बनाने के साथ साथ कस्टमर केयर और मार्गदर्शन के लिए जरूरी तकनीकों के लिए जिम्मेदार होंगे। वहीं भंडारी कंपनी के हाइब्रिड लर्निंग प्लेटफॉर्म – बैजूस ट्यूशन सेंटर की कमान संभालेंगे।
बैजूस के अध्यक्ष (टेक्नोलॉजी) अनिल गोयल ने कहा, ‘बैजूज के टेक्नोलॉजी-फर्स्ट दृष्टिकोण ने उसे दुनिया के कई श्रेष्ठ तकनीकी विशेषज्ञों में से शुमार करा दिया है।’
अपने 21 साल के करियर में शर्मा ने एमेजॉन, ह्यूलेट पैकार्ड और एजीटी इंटरनैशनल जैसी कई कंपनियों में प्रौद्योगिकी टीमों के विस्तार में अहम योगदान दिया। वह एमेजॉन में फ्रेट ऑडिटिंग एंड पेमेंट्स खंड के लिए तकनीकी प्रमुख थे। अन्य अधिकारी भंडारी को तकनीकी नवाचार में 18 साल से ज्यादा का अनुभव है और उन्होंने एमेजॉन, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, तथा एमडॉक्स जैसी विभिन्न कंपनियों प्रतिभा निर्माण में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई है।
करीब 22 अरब डॉलर वैल्यू वाली यह कंपनी अपनी नेतृत्व टीम को ऐसे समय में मजबूत बना रही है जब बैजू रवींद्रन के नियंत्रण वाली बैजूस आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी अगले साल तक बाजार में अपना आईपीओ लाना चाहती है। शुरू में खबरों में कहा गया था कि वह प्राथमिक तौर पर अमेरिका में और सेकंडरी बाजार में भारत में सूचीबद्ध हो सकती है।
कंपनी ने हाल में एमेजॉन के टेक दिग्गज वेदनारायणन गणेशकुमार को अपने टेक्नोलॉजी विभाग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस साल मई में कंपनी ने हिमांशु बजाज को बैजूज लर्निंग सेंटर का नेतृत्व करने के लिए बिजनेस हेड के तौर पर नियुक्त किया।
कंपनी ने वैश्विक विस्तार एवं अधिग्रहणों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी नेतृत्व जिम्मेदारियों में बदलाव किया है।
