फुल-स्टैक मोबिलिटी स्टार्टअप ऑटोमोविल ने ब्रिज लोन के तहत अपने मौजूदा निवेशक एनईडीएफआई वेंचर कैपिटल के साथ-साथ मुंबई ऐंजल्स नेटवर्क से 5,00,000 डॉलर जुटाए हैं। इस वित्त पोषण दौर का नेतृत्व जय नागरेचा और संदीप डागा ने किया। इन्होंने मुंबई ऐंजल्स नेटवर्क के जरिये वित्त पोषण में भाग लिया। ताजा वित्त पोषण के साथ ही ऑटोमोविल द्वारा अब तक जुटाई गई कुल रकम 12 लाख डॉलर हो चुकी है।
ऑटोमोविल जुटाई गई रकम का उपयोग प्रौद्योगिकी को बेहतर करने, विभिन्न शहरों में विस्तार करने और कारोबार के प्रबंधन के लिए मझोले स्तर की नियुक्तियां करने में करेगी। इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा साझेदार के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने और नेटवर्क हब तैयार करने में इस रकम का उपयोग करेगी।
मुंबई ऐंजेल्स नेटवर्क की सह-संस्थापक एवं सीईओ नंदिनी मानसिंहका ने कहा, ‘परिवहन बाजार में मोबिलिटी सबसे तेजी से उभरने वाला क्षेत्र है। इसलिए यह जरूरी है कि इस क्षेत्र में मौजूद कंपनियां अधिक से अधिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए अपना विकास करें। ऑटोमोविल अपने ग्राहकों को निर्बाध और प्रौद्योगिकी से संचालित सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वित्त पोषण ऑटोमोविल द्वारा किए जा रहे कार्यों का परिचायक है।’ ऑटोमोविल की स्थापना 2016 में गुवाहाटी में हुई थी। मृदु महेंद्र दास और चिन्मय बरुआ द्वारा सह-संस्थापित इस प्लेटफॉर्म ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक खुदरा एवं बी2बी ग्राहकों के लिए 1 लाख से अधिक कारों को हैंडल किया है। हाल में रमणा संबू सह-संस्थापक एवं सीबीओ के तौर पर इससे जुड़े थे। ऑटोमोविल का मुख्यालय बेंगलूरु में है और बेंगलूरु, दिल्ली एनसीआर एवं गुवाहाटी में सीधे तौर पर खुदरा ग्राहकों के साथ 12 शहरों में इसकी मौजूदगी है। कंपनी हर महीने करीब 2,000 कारों को अपनी सेवा मुहैया कराती है। वैश्विक महामारी के बाद इसने 250 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है।
ऑटोमोविल के संस्थापक मृदु महेंद्र दास ने कहा, ‘मोबिलिटी क्षेत्र में बदलाव और कोविड के बाद निजी वाहनों की बढ़ती मांग से ऑटोमोविल को देश में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए काफी बढ़ावा मिला है।’