भारत अब महज छोटी कारों का देश नहीं रह गया है। दिग्गज कार निर्माता ऊंची कीमत के अपने वाहन यहां लेकर आ रहे हैं।
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी मशहूर स्पोट्र्स कार आर 8 अगले महीने भारत में पेश करेगी। इस कार की कीमत 1.17 करोड़ रुपये होगी। ऑडी भारत में पहले से ही लक्जरी सेडान कारों का लंबा चौड़ा काफिला उतार चुकी है। यहां फिलहाल वह ए 4, ए 6, ए 8, टीटी कू और एसयूवी क्यू 7 बेच रही है।
कंपनी को चालू वर्ष के दौरान भारत में तकरीबन 1,000 कारें बेचने की उम्मीद है। ऑडी इंडिया के मार्केटिंग उपाध्यक्ष मार्टिन बर्कनर ने बताया, ‘आर 8 की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। इसका दाम 1.17 करोड़ रुपये के करीब होगा।’
उन्होंने कहा कि अब तक 15 आर 8 कारों की बिक्री के लिए भारत में ऑर्डर मिल भी चुके हैं और इसी वर्ष उन्हें ग्राहकों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। ऑडी को भारत में लगातार बढ़ते लक्जरी कार बाजार पर पूरा भरोसा है। पिछले साल के मुकाबले यहां कंपनी की बिक्री में 200 फीसद का इजाफा हुआ है।
बर्कनर ने कहा, ‘लक्जरी कार का बाजार बढ़ रहा है और इस बाजार में हमारी रफ्तार और भी तेज है। इस साल हम भारत में तकरीबन 1,000 कारें बेच देंगे।’ पिछले साल कंपनी ने 350 कार बेची थीं।
बर्कनर ने बताया कि बिक्री में इजाफे की बड़ी वजह ए 4 है, जिसकी असेंबलिंग अब भारत में शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, ‘इस कार की मांग यहां काफी तेजी से बढ़ी है। मांग को पूरा करने के लिए हम भारत में उत्पादन बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।’ इससे पहले कंपनी ने कहा था कि भारत में 2015 तक वह ए 4 की केवल 11,000 कारें बनाएगी।