इंटरनेट सेवा व डिजिटल केबल टीवी सेवा प्रदाता एशियानेट सैटलाइट कम्युनिकेशंस ने 765 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा जमा कराया है।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 465 करोड़ रुपये के शेयर हैथवे इन्वेस्टमेंट्स बेचेगी। नए शेयर जारी करने पर मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी खुद के व सहायक एशियानेट डिजिटल नेटवक्र्स के कर्ज का भुगतान करेगी और नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर खर्च करेगी।
साल 1992 में स्थापित कंपनी ने केबल टीवी सेवा की पेशकश के साथ अपना परिचालन शुरू किया था और साल 2000 से कंपनी ने ब्रॉडबैंंड सेवा देना शुरू किया।
एशियानेट कम्युनिकेशंस केरल में तीन अग्रणी फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं में शामिल है और वित्त वर्ष 21 में उसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 19 फीसदी थी और राज्य में उसके 2.8 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहक थे।
