हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलेंड ने बताया कि 30 सितंबर 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 16.29 फीसदी घटकर 67. 24 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 80. 33 करोड़ रुपये था। अशोक लीलैंड ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 7. 84 फीसदी बढ़कर 1,894. 89 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,757. 03 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसका शुध्द मुनाफा 30.09 फीसदी घटकर 117. 81 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल समान अवधि में 168. 52 करोड़ रुपये था। पहली छमाही के दौरान अशोक लीलेंड की कुल बिक्री 11. 38 फीसदी बढ़कर 3,750. 26 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,367. 03 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस पावर के मुनाफे में 37 फीसदी की कमी
अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी को 37. 22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। रिलायंस पावर ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 30 सितंबर को समाप्त पहली छमाही में कंपनी को 98. 44 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय 56. 96 करोड़ रुपये हुई। रिलायंस पावर इस साल फरवरी में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी और इसने सार्वजनिक पेशकश से 11,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।
पीरामल हेल्थकेयर के मुनाफे में 11.45 फीसद की गिरावट
फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पीरामल हेल्थकेयर ने चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर 2008 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 11.45 फीसद की गिरावट आई है। यानी कंपनी के मुनाफे में इस तिमाही में 50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
कंपनी को इस तिमाही में 75.09 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि, पिछले साल इसी समयावधि में कंपनी ने 84.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान बिक्री से होने वाली कंपनी की आय भी 16.31 फीसद बढ़कर 889.28 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 764.57 करोड़ रुपये ही था।
पेंटालून को हुआ 36 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा
किशोर बियानी की अगुवाई वाले पेंटालून रिटेल का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त तिमाही में 36.18 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। जो पिछले वित्त वर्ष की समान समयावधि से 21. 85 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने बताया है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 29.69 करोड़ रुपये था। पेंटालून ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 39.11 फीसदी बढ़कर 1,512. 37 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 1,087.17 करोड़ रुपये थी।
पंजाब ट्रैक्टर्स का पीएटी 170 फीसदी बढ़ा
पंजाब ट्रैक्टर्स लिमिटेड (पीटीएल) ने बताया कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) 170 फीसदी बढ़कर 27.3 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 9.8 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गई जो, पिछले साल की इसी अवधि में 206.8 करोड़ रुपये थी। पीटीएल ने बताया कि दूसरी तिमाही में बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 8,303 ट्रेक्टर हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,909 ट्रैक्टर थी।
टेक महिंद्रा को 302 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा
सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता टैक महिंद्रा ने कहा कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का संचयी शुध्द मुनाफा 66.74 फीसदी बढ़कर 302. 8 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 181.6 करोड़ रुपये था।
टैक महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने बताया कि सेवाओं से उसकी आय बढ़कर 1164.8 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 897.5 करोड़ रुपये थी।
टाटा स्पंज को हुआ 73 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा
लौह स्पंज का उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनी टाटा स्पांज ने कहा कि 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा बढ़कर 72.80 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 17. 83 करोड़ रुपये था।
टाटा स्पंज ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 237.86 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 104.55 करोड़ रुपये ही थी।
इमामी का शुध्द मुनाफा 12 करोड़ रुपये
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इमामी ने बताया कि 30 सितंबर 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 12. 05 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 10. 56 करोड़ रुपये ही था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार 18 फीसदी बढ़कर 122 करोड़ रुपये हो गया जा पिछले साल की समान अवधि में 103. 5 करोड़ रुपये था।
जिलेट इंडिया के शुद्ध मुनाफे में 28 फीसद की गिरावट
जिलेट इंडिया को 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 27.97 फीसदी गिरकर 20.04 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल इसी समयावधि में कंपनी का मुनाफा 27.82 करोड़ रुपये था। हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। बिक्री से होने वाली कंपनी की आय बढ़कर 142.82 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की आय 137.70 करोड़ रुपये थी।
बजाज स्टील इंड. का शुध्द मुनाफा हुआ तिगुना
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज ने बताया कि 30 सितंबर 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा तीन गुना होकर 4.28 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 1.58 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी बिक्री से होने वाली आय बढ़कर 83. 81 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 59.35 करोड़ रुपये थी।
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का मुनाफा 22 फीसदी घटा
कूरियर एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने बताया कि 30 सितंबर 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 22. 08 फीसदी घटकर 13. 58 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 17. 43 करोड़ रुपये था।
ब्लू डार्ट ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 262. 84 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 207. 30 करोड़ रुपये थी। 30 सितंबर 2008 को समाप्त हुई छमाही में उसका शुध्द मुनाफा बढ़कर 64.95 करोड़ रुपये हो गया जो, पिछले साल की समान अवधि में 50.99 करोड़ रुपये था। इसी दौरान कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 747.13 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल 576.44 करोड़ रुपये थी।
किर्लोस्कर ऑयल के शुध्द मुनाफे में कमी
किर्लोस्कर ऑयल इंजिन्स लिमिटेड ने बताया कि 30 सितंबर 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 18.75 फीसदी घटकर 27.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 33.6 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बिक्री से होने वाली कुल आय बढ़कर 592 करोड़ रुपये हो गई जो, पिछले साल की समान अवधि में 543. 5 करोड़ रुपये थी।