हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी और वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अग्रणी कंपनी अशोक लीलैंड अगले छह महीने के भीतर अपने इलेक्ट्रिक हल्के वाणिज्यिक वाहन (ई-एलसीवी) को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
कंपनी ने आज इसे ‘बड़ा दोस्त’ श्रेणी में शामिल किया और बड़ा दोस्त आई1 एवं बड़ा दोस्त आई2 लॉन्च किया। कंपनी ने वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बड़ा दोस्त का एक नया मॉडल भी लॉन्च किया है। अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘हम छह महीने के भीतर ई-एलसीवी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।’
बड़ा दोस्त आई1 की भार क्षमता 1,250 किलोग्राम और आई2 की भार क्षमता 1,425 किलोग्राम है। आई1 और आई2 को 1750 मिमी की चौड़ाई और क्रमश: 2596 मिमी (8.5 फीट) एवं 2745 मिमी (9 फीट) लंबाई वाले डेक के साथ उतारा गया है जो अपनी श्रेणी में सर्वाधिक है। इसे बेहतर पावर, माइलेज, भार क्षमता और लोडिंग के लिए पर्याप्त जगह के साथ उतारा गया है जिससे ग्राहकों प्रति खेप अधिक मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी।
हिंदुजा ने कहा कि आज हमारे लिए एक खास दिन है क्योंकि हम बड़ा दोस्त की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। इस अवसर पर हम बड़ा दोस्त श्रेणी के विस्तार और बड़ा दोस्त आई1 व आई2 को लॉन्च करने के अपने वादे को पूरा करते हुए काफी उत्साहित हैं। अशोक लीलैंड की वृद्धि को रफ्तार देने के लिए एलसीवी एक प्रमुख श्रेणी है। बड़ा दोस्त श्रेणी के वाहन हमारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह हमें वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन विनिर्माताओं की श्रेणी में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।
हिंदुजा ने कहा, ‘हमारी दोस्त और बड़ा दोस्त अपनी श्रेणी के सबसे सफल मॉडलों में शामिल हैं। हमें इन नए उत्पादों का अनावरण करते हुए बेहद खुशी हो रही है। बड़ा दोस्त एक उपभोक्ता केंद्रित उत्पाद है जो एक बेहतर अनुभव सुनिश्चित करती है और ग्राहक के बीच आत्मविश्वास और भरोसा अर्जित किया है।’ अशोक लीलैंड के अध्यक्ष (हल्के वाणिज्यिक वाहन) रजत गुप्ता ने कहा, इस रेंज की ताकत यह है कि आज हमारे पास इस रेंज के 35,000 वाहन सफलतापूर्वक चल रहे हैं।
