हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने कहा कि वह उत्पाद शुल्क में 2 फीसदी की कटौती के सरकारी फैसले के बाद अपने ट्रकों की कीमतों में औसतन 16,000 रुपये प्रति वाहन की कटौती करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ट्रक और वाहन कल-पुर्जों के क्षेत्र में उत्पाद शुल्क 10 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी करने की घोषणा के मद्देनजर अशोक लीलैंड इसका फायदा अपने ग्राहकों को देगी।
बयान में कहा कि शुल्क में कटौती के मद्देनजर औसतन हर वाहन की कीमत में 16,000 रुपये की कटौती होगी। गौरतलब है कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को अंतरिम बजट के अंग के तौर पर उत्पाद शुल्क में दो फीसदी की कटौती की घोषणा की थी।
