टाटा मोटर्स की तीन दिन जमशेदपुर संयंत्र बंद रखने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद हिन्दुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलेंड ने आज अपने संयंत्रों में उत्पादन कार्य सप्ताह में सिर्फ तीन दिन करने की घोषणा की है।
कंपनी ने यह कदम जरूरत से ज्यादा पड़े स्टॉक की मात्रा में कमी लाने के लिए किया है। कंपनी मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों की मांग को लेकर नकदी की कमी और ऊंची ब्याज दरों से जूझ रही है।
कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी के पास मौजूदा स्टॉक को देखते हुए कंपनी ने अगले दो महीनों के लिए उत्पादन में फेर-बदल करने की यह योजना बनाई है। कंपनी के विनिर्माण संयंत्र दिसंबर, 2008 तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही उत्पादन कार्य करेंगे।