आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील का संयुक्त उद्यम आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) का एबिटा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16.62 फीसदी बढ़कर 47 करोड़ डॉलर हो गया। हाल में चालू पेलेट संयंत्र से बिक्री ने एबिटा को बल दिया।
कच्चे इस्पात के उत्पादन में गिरावट के बावजूद कंपनी ने एबिटा में वृद्धि दर्ज की। तिमाही के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन 5.2 फीसदी घटकर 17 लाख टन रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 18 लाख टन रहा था। कंपनी ने कहा कि हाल में चालू ओडिशा संयंत्र से पेलेट की बाहरी बिक्री ने नकारात्मक मूल्य प्रभाव से निपटने में मदद की। एएम/एनएस इंडिया के वित्तीय नतीजे को आर्सेलरमित्तल के 2022 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों में शामिल किया गया था। वैश्विक इस्पात कंपनी जनवरी से दिसंबर की अवधि को वित्त वर्ष मानती है। एएम/एनएस इंडिया में आर्सेलरमित्तल की 60 फीसदी शेयर हिस्सेदारी है।
आर्सेलरमित्तल ने एएम/एनएस इंडिया के मौजूदा परिचालन को दुरुस्त करने और 2023 के अंत तक 88 लाख क्षमता हासिल करने का भी उल्लेख किया है। उसने यह भी कहा है कि एएम/एनएस इंडिया के हजीरा संयंत्र में करीब 1.44 करोड़ टन का विस्तार बातचीत के उन्नत चरण में है। जल्द ही इस पर इंजीनियरिंग एवं डिजाइन संबंधी कार्य शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी को पर्यावरण मंजूरियों का इंतजार है।
