अमेरिका की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयर कंपनी ऐपल जल्द ही भारत में भी आई-टयून स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
आई-टयून स्टोर दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑनलाइन स्टोर है जिसमें गानें, फिल्में, टीवी कार्यक्रम, ऑडियोबुक्स और आई-पोड के लिए खेल भी मुहैया कराता है।
सूत्रों के अनुसार ऐपल भारत में अपने आई-पोड,टच आई-पोड, मैक पीसीज और आईफोन के लिए ग्राहकों को और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यह स्टोर खोलेगी। इस स्टोर से खरीदारी करने के लिए ग्राहक के पास वैद्य क्रेडिट कार्ड और उसी देश का बिलिंग पता भी होना चाहिए।
ऐपल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की नीति है कि जो उत्पाद या सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं उनके बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की जाए। अप्रैल 2003 में शुरू होने के बाद से कंपनी आई-टयून स्टोर के जरिए रोजाना लगभग 5 अरब गानें बेचती है और 50,000 फिल्में बेचती है या किराए पर देती है।
भारत में ग्राहक ज्यादातर कंटेंट वेबसाइट्स या फिर अधिकारिक पोर्टल से खरीदते हैं लेकिन कई बार उन्हें पाइरेटेड कंटेंट भी मिल जाता है। हालांकि ऐपल के इन स्टोर के जरिए ग्राहक कानूनी तरीके से सही कंटेंट खरीद पाएंगे।
ऐपल ने यह योजना भारत में 3जी आई-फोन के लॉन्च को देखते हुए बनाई है। भारत में वोडाफोन-एस्सार और एयरटेल के पास जीएसएम सुविधा वाले 3जी आईफोन की बुकिंग के लिए 4 लाख आवेदन आ चुके हैं।
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी (महाराष्ट्र और गोवा) मनु तलवार ने कहा, ‘हमें अपनी वेबसाइट और एसएमएस के जरिए लगभग 2 लाख लोगों ने आई फोन की बुकिंग कराई थी। हम देश में 65 जगहों पर 400 एयरटेल और 19 ऐपल स्टोरों के जरिए आईफोन के हैंडसेट्स की बिक्री कर रहे हैं।’