दिग्गज उपभोक्ता तकनीक कंपनी ऐपल को त्योहारी हफ्तों में भारी बिक्री की उम्मीद है, इसलिए वह इस साल भारत में आईफोन 13 मॉडल के छह लाख से अधिक हैंडसेट भेजेगी। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन आज से भारत में मिलने लगा है। पिछले साल पेश किए गए 12एस के मुकाबले आईफोन 13 के लिए ज्यादा प्री-ऑर्डर आए हैं। इससे उत्साहित कंपनी ने पहले से तय संख्या से ज्यादा फोन भारत भेजने का फेसला किया है।
विश्लेषण कंपनी साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) से मिले आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल ऐपल ने नए आईफोन 12 मॉडल पेश करने के बाद भारत में रिकॉर्ड 5 लाख फोन भेजे थे। इस बार शुरुआत में ही 20 फीसदी ज्यादा हैंडसेट भेजे जा रहे हैं।
उद्योग के सूत्रों के मुताबिक ऐपल के पास लगातार प्री-बुकिंग ऑर्डर आ रहे हैं और भारतीय बाजार में उसकी वृद्घि भी हाल में तेज हुई है, जिस कारण यह कदम उठाया गया है। पिछले कुछ साल से इतर इस बार ऐपल ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, चीन जैसे प्रमुख बाजारों के साथ ही भारत में भी आईफोन के प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए थे। नई आईफोन 13 सीरीज के सभी हैंडसेट एक साथ पेश किए गए हैं।
सीएमआर में इंडस्ट्री इंटलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, ‘हमारा आकलन दर्शाता है कि भारत में आईफोन 13 सीरीज जल्द उपलब्ध कराने से ऐपल को अहम त्योहारी मौसम तक अपनी वृद्घि का रुझान बनाए रखने में मदद मिलेगी। प्री-ऑर्डर की संख्या देखते हुए लगता है कि ऐपल इस साल भारत में अब तक का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है।’
सीएमआर का अनुमान है कि ऐपल जून तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री के बाद वर्ष 2021 में करीब 50 लाख आईफोन बेचकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आईफोन 11 और 12 सीरीज की बिक्री आईफोन की पिछली किसी भी पीढ़ी से बेहतर रही है, लेकिन आईफोन 13 सीरीज से बिक्री और बढ़ जाएगी। राम ने कहा, ‘पुरानी पीढ़ी की आईफोन 12 सीरीज पर छूट से ऐपल की कमाई आगे और बढ़ेगी।’
ऐपल ने 2017 में करीब 32 लाख आईफोन बेचे थे, जो रिकॉर्ड अभी नहीं टूट पाया है।
आईडीसी इंडिया में शोध निदेशक नवकेंद्र सिंह के मुताबिक आईफोन 11 और 12 सीरीज के मॉडलों के दाम ज्यादा गिर रहे हैं, जिससे उनकी बिक्री और बढ़ेगी। संयोग से आईफोन 13 के प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद ऐपल ने हफ्ते भर पहले ही आईफोन 12 के मॉडलों की अधिकतम खुदरा कीमत 15 से 18 फीसदी घटा दी है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि जब 13 मॉडल बाजार में आ जाएंगे तो छूट एवं ऑफर से इन मॉडलों की असल कीमत और कम हो जाएगी। पिछले साल ऐपल को आपूर्ति शृंखला में दिक्कत आने से दीवाली से पहले बाजार में अपने प्रो डिवाइस उतारने में उसे देर हो गई थी और भारतीय बाजार में बिक्री पर भी उसका असर पड़ा था। मगर इस साल यह एक साथ सभी चार नए मॉडल नवरात्र और दीवाली से कई सप्ताह पहले उतार रही है, जिसका उसे फायदा मिलेगा।
इसके अलावा नए आईफोन की प्रभावी कीमत भी आईफोन 12 के मॉडलों की तुलना में है क्योंकि ऐपल उसी कीमत पर दोगुनी स्टोरेज क्षमता और कैमरे जैसे अपग्रेडेड फीचर मुहैया करा रही है।
इसके अलावा भारत में अपने ऑनलाइन स्टोर और प्रीमियम रीसेलर साझेदारों के जरिये खुदरा बिक्री को बढ़ावा देने से कंपनी का दायरा काफी बढ़ गया है। अनुमानों के मुताबिक ऐपल की ऑफलाइन रीसेलर साझेदारों के जरिये खुदरा पहुंच 12,000 शोरूमों से ज्यादा हो गई है, जो एक साल पहले 10,000 से कम थी।
