कोलकाता की अपोलो ग्लेनईगल्स हॉस्पिटल लिमिटेड (एजीएचएल) में आईएचएच हेल्थकेयर (आईएचएच) की हिस्सेदारी हासिल करने के बाद चेन्नई की अपोलो हॉस्पिटल्स को अब देश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में विस्तार के लिए कुछ और अधिग्रहण की तलाश है। इस अस्पताल शृंखला को हाल ही में 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है और इसके कुछ भाग का का वित्त पोषण अधिग्रहण में किया जाएगा।
अपोलो हॉस्पिटल्स गु्रप की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी ने कहा कि हालांकि फिलहाल शायद वे नई परियोजना शुरू करने पर विचार न करें, लेकिन मुख्य रूप से देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अपोलो की उपस्थिति में विस्तार करने के लिए वे कुछेक छोटे – बड़े शहरों में लगभग 300 बिस्तर वाले और छोटे शहरों में 200 बिस्तर वाले अधिग्रहणों पर विचार कर रहे हैं।
हाल ही में अपोलो ने आईएचएच के साथ एक निश्चित शेयर खरीद समझौता हस्ताक्षर किया है जो अपोलो ग्लेनेईगल्स हॉस्पिटल लिमिटेड (एजीएचएल) में उसकी संयुक्त उद्यम साझेदार है। यह समझौता 410 करोड़ रुपये की नकद खरीद के मद्देनजर एजीएचएल में उसकी मौजूदा 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए था।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित क्यूआईपी 24/7 डिजिटल ऐप में निवेश और लाभप्रदता में वृद्धि के लिए ऋण कम करने की खातिर प्रस्तावित अधिग्रहणों में वित्त पोषण के लिए होगा।
