भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार को खुल गया है। आइए जानते हैं कि आपका भारत के इस सबसे बड़े निर्गम में क्यों निवेश करना चाहिए? ब्रोकरों के इस बारे में क्या सुझाव हैं।
ऐंजल वन
रिटेल निवेशकों और एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए 45 रुपये और 60 रुपये की छूट ने इस निर्गम को काफी आकर्षक बना दिया है। हम इसे ‘खरीदें’ का सुझाव दे रहे हैं।
जियोजित फाइनैं. सर्विसेज
भले ही घटती बाजार भागीदारी, कमजोर अल्पावधि निरंतरता अनुपात और अपेक्षाकृत सुस्त मार्जिन जैसी समस्याएं हैं, लेकिन कंपनी की मजबूत बाजार उपस्थिति और मुनाफे में सुधार को देखते हुए मौजूदा मूल्यांकन आकर्षक है। हमने अल्पावधि से मध्यावधि आधार पर इसे ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।
सैमको सिक्योरिटीज
आकर्षक मूल्यांकन को देखते हुए अब गिरावट सीमित दिख रही है। हमने इस आईपीओ के लिए ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।
इनक्रेड
हम शुरुआती सूचीबद्घता लाभ को लेकर अनिश्चित बने हुए हैं, लेकिन निवेशकों को मध्यावधि से दीर्घावधि परिदृश्य के लिहाज से इस आईपीओ पर दांव लगाने का सुझाव देते हैं।
फंड्सइंडिया
यह आईपीओ मूल्यांकन के स्तर पर आकर्षक लग रहा है। हम इस सूचीबद्घता को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं।