क्रिकेट के मैदान में अंबानी बंधुओं के मुकाबले का इंतजार करने वालों को मायूसी ही हाथ लगने वाली है।
दरअसल अनिल अंबानी ने बड़े भाई मुकेश अंबानी की तर्ज पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी टीम के अधिकार खरीदने की बात से साफ इनकार कर दिया है। कुछ दिनों पहले आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने कहा था कि अनिल भी आईपीएल की टीम के लिए बोली लगा सकते हैं, लेकिन अनिल ने इसे खारिज कर दिया।
अंबानी के प्रवक्ता ने ई मेल के जरिये भेजे गए बयान में कहा, ‘ललित मोदी ने दावा किया है कि आईपीएल में हमारी दिलचस्पी है, लेकिन हम इस बात का सीधे-सीधे नकार रहे हैं।’ मोदी ने 24 अक्टूबर को लंदन में कहा था, ‘अनिल अंबानी आईपीएल टीम के अधिकार खरीदने के बहुत इच्छुक हैं। जल्द ही हमें टूर्नामेंट में एक और टीम दिख सकती है।’
मोदी ने कहा कि पहला सत्र बेहद कामयाब रहा और अगले सत्र के लिए नौवीं टीम के अधिकार बेचकर ही बोर्ड को 20 करोड़ डॉलर मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि 2011 तक टूर्नामेंट में चार नई टीमें शामिल हो जाएंगी।
मुकेश अंबानी के पास आईपीएल की मुंबई टीम के अधिकार हैं। माना जा रहा था कि तमाम व्यावसायिक मसलों पर टकराने वाले अंबानी बंधु आईपीएल में भी मुकाबला कर सकते हैं।