ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन की इस साल त्योहारी सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (जीआईएफ) 4 अक्टूबर को शुरू होगी और एक महीने तक चलेगी। कंपनी ने कहा कि इस साल की एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 450 शहरों की 75,000 से अधिक दुकानों समेत उन लाखों छोटे विक्रेताओं को समर्पित होगी, जो देश भर में ग्राहकों को अपने विशिष्ट उत्पाद मुहैया करा रहे हैं। इस आयोजन में एमेजॉन लॉन्चपैड, एमेजॉन सहेली, एमेजॉन कारीगर जैसे अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के तहत विक्रेताओं और विभिन्न श्रेणियों के शीर्ष भारतीय और वैश्विक ब्रांडों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।
एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा, ‘इस साल की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल स्थानीय दुकानों और छोटे एवं मझोले विक्रेताओं के मुश्किल दौर से खुद को उबारने का जश्न है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके साहस से विनम्र और उनके साथ साझेदारी तथा उन्हें बढऩे में सक्षम बनाकर खुश हैं, विशेष रूप से महामारी के कारण पैदा हाल की चुनौतियों को मद्देनजर रखते हुए।’ इस साल की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 8.5 लाख से अधिक विक्रेता एमेजॉन पर ग्राहकों के लिए करोड़ों उत्पाद पेश कर रहे हैं, जिसमें देश के एसएमबी और स्थानीय दुकानों की ओर से अनूठे उत्पाद भी शामिल हैं।
इस साल के जीआईएफ कार्यक्रम में सैमसंग, वनप्लस, श्याओमी, सोनी और ऐपल जैसे शीर्ष ब्रांडों के 1,000 से भी ज्यादा नए उत्पाद शामिल होंगे। ऐसे अन्य ब्रांडों में बोट, लेनेवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, लिवाइस, बजाज, लैक्मे, मेबलीन और टाटा टी भी शामिल हैं।
जीआईएफ के दौरान ग्राहकों की मांग पूरी करने तथा सुरक्षित, तीव्र और भरोसेमंद डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए एमेजॉन इंडिया ने अपने परिचालन नेटवर्क में 1,10,000 सामयिक रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। कंपनी ने अपनी भंडारण क्षमता में 40 प्रतिशत तक का इजाफा करते हुए अपने फुलफिलमेंट नेटवर्क में विस्तार किया है। अपने विक्रेताओं को 4.3 करोड़ घन फुट का स्थान उपलब्ध कराने वाले 15 राज्यों में 60 से अधिक फुलफिलमेंट केंद्रों के साथ यह विस्तार किया गया है। कंपनी ने अपनी डिलिवरी अवसंरचना में भी इजाफा किया है और देश के सुदूर हिस्सों में ग्राहकों की सेवा के लिए इसके पास अपने स्वामित्व और साझेदारों वाले करीब 1,700 डिलिवरी स्टेशन, करीब 28,000 ‘आई हैव स्पेस’ वाले साझेदार तथा हजारों एमेजॉन फ्लेक्स डिलिवरी साझेदार हैं।
एमेजॉन इंडिया द्वारा कराए गए और नीलसन द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन के अनुसार मार्केटप्लेस के विक्रेता इस त्योहारी सीजन को लेकर आशावान हैं। सर्वेक्षण में शामिल लगभग 98 प्रतिशत विक्रेताओं ने कहा है कि प्रौद्योगिकी अपनाने और ई-कॉमर्स ने उनके कारोबार सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। सर्वेक्षण में शामिल एमेजॉन के 78 प्रतिशत से अधिक विके्रताओं को नए ग्राहकों तक पहुंचने की उम्मीद है, 71 प्रतिशत विक्रेताओं ने अपनी बिक्री में वृद्धि का उल्लेख किया है और 71 प्रतिशत ने त्योहारी सत्र से अपने व्यापार में सुधार को अपनी शीर्ष उम्मीद के रूप में कहा है।
ग्राहक 60,000 रुपये तक की तत्काल उधारी के साथ 150 रुपये की वापसी के लिए एमेजॉन पे लेटर को साइन अप करते हुए, इसमें शामिल होने के बोनस के रूप में 750 रुपये के साथ पांच प्रतिशत रिवार्ड प्वांट पाने के लिए एमेजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक के्रडिट कार्ड से विस्तृत दायरे में किफायती विकल्प प्राप्त कर सकते हैं। जो ग्राहक 1,000 रुपये के उपहार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वे 1,000 रुपये मूल्य का रिवार्ड वापस प्राप्त कर सकते हैं, एमेजॉन पे की जमा राशि में पैसा डालकर 200 रुपये मूल्य का रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं और एमेजॉन पे यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए खरीदारी करने पर 100 रुपये तक का 10 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राहक एमेजॉन शॉपिंग ऐप पर स्पीक टु शॉप सुविधा का उपयोग कर सकते हैं या अपने एमेजॉन शॉपिंग ऐप (केवल ऐंड्रॉयड) पर एलेक्सा से कह सकते हैं। वे इसका उपयोग उपयोगिता बिलों का भुगतान करने, एमेजॉन पे में पैसे डालने या छोटे कारोबारी स्टोर तलाशने के लिए भी कर सकते हैं।
