ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने आज कहा कि वह पिकअप से लेकर डिलिवरी तक के अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और स्मार्टकामर्स सेवाओं को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ एकीकृत करेगी, जो केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा स्थापित गैर-लाभकारी कंपनी है।
यह ओएनडीसी के साथ एमेजॉन का शुरुआत सहयोग होगा और कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में दोनों के बीच मजबूत एकीकरण के अन्य अवसरों की तलाश जारी रखेगी।
स्मार्टकामर्स सास उत्पादों का एडब्ल्यूएस-संचालित ऐसा समूह है, जो भारत में एमएसएमई को डिजिटल माध्यमों में अपने कारोबार का निर्माण और विस्तार करने में सक्षम बनाता है तथा ओएनडीसी नेटवर्क पर आने के लिए सक्षम करेगा।
एमेजॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर (भारत उपभोक्ता कारोबार) मनीष तिवारी ने कहा कि भारत के लिए एमेजॉन का दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता ओएनडीसी के छोटे कारोबारों को डिजिटल रूप से सक्षम करने और देश भर के ग्राहकों को सुविधा और विकल्प प्रदान करने के उद्देश्यों के साथ करीब से जुड़ा हुआ है।
इस एकीकरण के जरिये ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर मौजूद विक्रेता एमेजॉन की लॉजिस्टिक्स और स्मार्टकॉमर्स की पेशकशों तक पहुंच बना सकेंगे। हालांकि एमेजॉन ने अभी अपने खरीदार और विक्रेता प्लेटफॉर्म को इस नेटवर्क से एकीकृत नहीं किया है।