आगामी त्योहारी सीजन से पहले प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन इंडिया ने हरियाणा में अपने फुलफिलमेंट नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। इसी क्रम में उसने राज्य में एक विशेष फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) यानी एक नया केंद्र खोला है। इस नए केंद्र की भंडारण क्षमता 20 लाख घन फुट है और वहां बड़े अप्लायंसेज सहित फर्नीचर श्रेणी के उत्पादों को रखा जाएगा।
एमेजॉन इंडिया का राज्य में साल दर साल निवेश बढ़ रहा है। हरियाण में अब उसके 7 फुलफिलमेंट सेंटर हैं जो 15 लाख वर्ग फुट फ्लोर एरिया में हैं। इनके जरिये 45,000 से अधिक विक्रेताओं को भंडारण के लिए 60 लाख घन फुट जगह की पेशकश की जा रही है। इस विस्तार से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और राज्य में ग्राहकों को भरोसेमंद, तेज एवं सुरक्षित डिलिवरी सुनिश्चित होगी।
एमेजॉन इंडिया के निदेशक (एमेजॉन परिवहन सेवा) अभिनव सिंह ने कहा, ‘हरियाणा अच्छी तरह से कनेक्टेड हब है और राज्य में निवेश एवं 7 फुलफिलमेंट सेंटर के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ाने के अलावा बुनियादी ढांचे में विस्तार को लेकर हम प्रसन्न हैं।’