टोयोटा किर्लोस्कल मोटर लिमिटेड की नई कोरोला ऑल्टिस की बिक्री 5 सितंबर को लॉन्च से अब तक रिकॉर्ड बिक्री दर्ज कर चुकी है।
कोरोला की 10वीं पीढ़ी वाली इस कार के 2,500 मॉडल बिक चुके हैं। कोरोला ऑल्टिस की लोकप्रियता पर कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोला की इस कार को 70,000 लोग देख चुके हैं और लगभग 20,000 लोग इसके बारे में पूछताछ कर चुके हैं।
टोयोटा ने ऑल्टिस के साथ अपने पूरे प्रीमियम सेगमेंट का स्तर काफी बढ़ा लिया है। कंपनी की विज्ञप्ति में कंपनी के उप प्रबंधक निदेशक संदीप सिंह का कहना है, ‘टोयोटा की जबरदस्त मार्केटिंग रणनीति ने ऑल्टिस की सफलता में योगदान दिया है।’