इलाहाबाद बैंक का शुध्द लाभ मार्च 2009 में समाप्त चौथी तिमाही में 55.78 प्रतिशत के इजाफे के साथ 264.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
इससे पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का शुध्द लाभ 169.50 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2373.37 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 1,980.16 करोड़ रुपये थी। बीते वित्त वर्ष में इलाहाबाद बैंक का कुल शुध्द लाभ 20.47 फीसदी घटकर 790.47 करोड़ रुपये रह गया।
आईओबी का शुद्ध लाभ भी बढ़ा
इंडियन ओवरसीज बैंक का शुध्द मुनाफा मार्च 2009 में समाप्त चौथी तिमाही में 5.37 फीसदी बढ़कर 322.37 करोड़ रुपये हो गया। पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 305.95 करोड़ रुपये था।
आईओबी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 27 फीसदी बढ़कर 3134 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 2468 करोड़ रुपये थी। उधर मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कुल कारोबार 21 फीसदी बढ़कर 1,75,925 करोड़ रुपये हो गया।
गुजरात गैस के मुनाफे में गिरावट
प्राकृतिक गैस वितरक गुजरात गैस को मार्च 2009 में खत्म पहली तिमाही में 36.12 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 19.55 फीसदी कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 44.90 करोड़ रुपये था।
सेंचुरी टेक्सटाइल का शुद्ध लाभ घटा
बी के बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल को मार्च 2009 में समाप्त तिमाही में 236.54 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 15.35 फीसदी कम है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 11 फीसदी बढ़कर 3884.85 करोड़ रुपये हो गई।
एमटेक ऑटो का मुनाफा घटा
ऑटोमोटिव कल-पुर्जे बनाने वाली एमटेक ऑटो का शुद्ध मुनाफा मार्च में खत्म तीसरी तिमाही में 67 फीसदी घटकर 11 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका राजस्व इस दौरान 28 फीसदी घटकर 181.80 फीसदी रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक चला करता है।
एटलस का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा
एटलस साइकिल का मुनाफा मार्च 2009 में खत्म चौथी तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 97 लाख रुपये हो गया है। साल भर पहले की समान अवधि में कंपनी को 79 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 179.48 करोड़ रुपये हो गई
हिमालय का शुध्द लाभ 46 फीसदी बढ़ा
खाद्य प्रसंस्करण कंपनी हिमालय इंटरनेशनल को मार्च 2009 में खत्म चौथी तिमाही में 3.14 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 46 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 2.15 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल परिचालन आय बढ़कर 16.02 करोड़ रुपये हो गई।