ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री पर लग रही मंदी की ठोकर ने टाटा मोटर्स की नैनो को टक्कर देने के अजंता समूह के ख्वाब भी चकनाचूर कर दिए हैं।
समूह ने नैनो के मुकाबले में 1 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बनाई थी, लेकिन लागत के बोझ को देखकर उसने इसे ठंडे बस्ते में ही डाल दिया है।
अजंता ओरेवा ब्रांड के नाम से इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाती है। कंपनी ने अब इसी पर ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया है। अजंता समूह के निदेशक जयसुखभाई पटेल ने कहा, ‘हमने इलेक्ट्रिक कार के बारे में बाजार में शोध किया। लेकिन फिलहाल इसे बनाने की हमारी कोई योजना नहीं है। अब हम इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने पर ही पूरा ध्यान देंगे और इसे देश भर में फैलाएंगे।’
नैनो के बारे में टाटा मोटर्स के ऐलान के बाद अजंता और फील्डमार्शल समूह ने भी सस्ती कार बनाने की बात कही थी। दोनों कंपनियां 1 लाख रुपये में कार उतारने की बात कह रही थीं। इनमें से अजंता अब कार की बात को भूलकर गुजरात के साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में दोपहिया बनाने जा रही है।
अजंता लिमिटेड अपने विभिन्न संयंत्रों में रोजाना तकरीबन 300 इलेक्ट्रिक बाइक बनाती है। इसे बढ़ाकर जल्द ही 1,000 बाइक रोजाना बनाने की कंपनी की योजना है। अजंता को घड़ी बनाने वाली कंपनी के तौर पर ही जाना जाता है। मॉर्बी की यह कंपनी वाहन, कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप (सीएफएल) और विट्रिफाइड टाइल्स भी बनाती है।