दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि 8 शहरों में उसके ग्राहक 5जी प्लस सेवा का लाभ मौजूदा शुल्क दरों पर उठा सकते हैं। इससे पहले रिलायंस जियो ने भी किफायती दरों पर 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था।
एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में 6 अक्टूबर से 5जी सेवा शुरू की है। इन शहरों के ग्राहकों को चरणबद्ध तरीके से 5जी सेवा प्रदान की जाएगी। कंपनी के अनुसार नेटवर्क के पूरी तरह से चालू होने तक ग्राहक मौजूदा डेटा प्लान पर ही एयरटेल 5जी प्लस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी की योजना 2023
तक सभी शहरी इलाकों में और मार्च 2024 तक देश भर में 5जी सेवाएं शुरू करने की है।
एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि आठ शहरों में उसके ग्राहकों को तब तक मौजूदा दरों पर ही नई ‘5जी प्लस’ सेवा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा, जब तक कि कंपनी इन सेवाओं को व्यापक तौर पर पेश नहीं कर देती। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में रिलायंस जियो ने वादा किया कि उसके ग्राहकों को किफायती दरों पर 5जी सेवा दी जाएगी।
नई सेवा 6 अक्टूबर को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलूरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में पेश की गई। एयरटेल की इन सेवाओं के अलावा, ग्राहकों को हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, इस्टैंट फोटो अपलोडिंग समेत अन्य फीचर्स तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।
देश के इन शहरों में ग्र्र्राहकों को चरणबद्ध तरीके से सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी, क्योंकि कंपनी अपना नेटवर्क तैयार करने और 5जी पेशकश को संपूर्ण बनाने पर लगातार जोर दे रही है। कंपनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, ‘5जी स्मार्टफोन वाले ग्राहकों को तब तक अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई स्पीड एयरटेल 5जी प्लस की सुविधा उपलब्ध होगी, जब तक इस पेशकश को व्यापक रूप से पेश नहीं कर दिया जाता।’
कंपनी ने वर्ष 2023 में पूरे शहरी भारत को अपनी सेवाओं के दायरे में लाने और मार्च 2024 तक पूरे देश में सेवाएं पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के लिए 5जी प्लस सेवा के कई फायदे हैं। यह सेवा एक ऐसी प्रौद्योगिकी पर आधारित है जिसे कई विकसित देशों के साथ दुनिया में व्यापक तौर पर स्वीकार्यता हासिल है। कंपनी ने कहा, ‘इससे सुनिश्चित होता है कि भारत में सभी 5जी स्मार्टफोन एयरटेल नेटवर्क पर आसानी से काम करेंगे।’
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि 5जी पेशकश के बाद डेटा स्पीड पहले के मुकाबले 20 से 30 गुना ज्यादा होगी। कंपनी ने बेहद बेहतर वॉइस आधारित अनुभव के साथ साथ सुपर-फास्ट कॉल कनेक्ट का भी वादा किया है। 5जी प्लस नेटवर्क अपने विशेष विद्युत बचत समाधान के साथ पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल होगा।
कंपनी ने कहा है कि 5जी प्लस से शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, निर्माण, कृषि, मोबिलिटी और लॉजिस्टिक में बड़ा बदलाव आएगा। 750 से अधिक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्विक उद्योग संगठन जीएसएम एसोसिएशन (जीएसएमए) के अनुसार, 5जी के प्रत्यक्ष परिणाम के तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था में उसका योगदान वर्ष 2023 और 2040 के बीच 455 अरब डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है।
पिछले एक साल में, एयरटेल ने कई विशेष इस्तेमाल के साथ 5जी की दक्षता को प्रदर्शित किया है। इसमें हैदराबाद में भारत का पहला लाइव 5जी नेटवर्क शामिल है, जिसमें देश का पहला 5जी आधारित होलोग्राम और पहला 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस वाहन भी शामिल है।