दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का 21,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसमें हिस्सेदारी की खातिर शेयरधारकों की पात्रता को लेकर रिकॉर्ड तारीख 28 सितंबर तय की गई है। एयरटेल ने राइट्स इश्यू की कीमत 535 रुपये प्रति शेयर तय की है, जो आखिरी बंद भाव 726 रुपये के मुकाबले 26 फीसदी कम है। पात्र शेयरधारक हर 14 शेयर के बदले एक शेयर के लिए आवेदन कर पाएंगे।
राइट्स एनटाइटलमेंट (आरई) शेयरधारकों के खाते में 4 अक्टूबर को क्रेडिट होगा। आरई की ट्रेडिंग 5 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच होगी। विशेष ट्रेडिंग विंडो से शेयरधारकों को (जो राइट्स इश्यू नहीं लेना चाहते हैं) आरई की बिक्री की इजाजत मिलेगी। मौजूदा भाव और राइट्स इश्यू की कीमतों के बीच भारी अंतर को देखते हुए आरई को अच्छा प्रीमियम मिलेगा, यह कहना है बाजार के प्रतिभागियों का। एडलवाइस ने एक नोट में कहा है, संकीर्ण आधार पर हमारा अनुमान है कि एयरटेल का आरई इनट्रांजिक वैल्यू के मुकाबले 40 से 60 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड करेगा।
राइट्स इश्यू के मामले में एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की रणनीति पर चल रही है, जहां शेयरधारकों को आवेदन पर महज 25 फीसदी देना होगा जबकि बाकी रकम दो अतिरिक्त किस्त में चुकाना होगा, जो तीन साल की अवधि में होगा।