भारती एयरटेल ने 5जी नेटवर्क विकास के लिए इंटेल के साथ भागीदारी की घोषणा की है। भारती एयरटेल और अन्य दूरसंचार ऑपरेटर मौजूदा समय में पूरे भारत में कुछ खास शहरों में 5जी का परीक्षण कर रहे हैं।
एयरटेल ने एक बयान में कहा है, ‘यह भागीदारी भारत के लिए एयरटेल की 5जी रूपरेखा का हिस्सा है, क्योंकि इससे उसके नेटवर्कों के जरिये ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी।’
इस भागीदारी के तहत, एयरटेल व्यापक रूप से 5जी सेवाएं, मोबाइल एज कम्प्यूटिंग और नेटवर्क पेश करने के लिए मजबूत आधार बनाने में इंटेल के थर्ड जेनरेशन शिऑन स्केलेबल प्रोसेसरों और अन्य कलपुर्जों का इस्तेमाल करेगी। भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखॉन ने कहा, ‘एयरटेल 5जी के लिए इंटेल को अपने तेजी से बढ़ रहे भागीदार तंत्र का हिस्सा बनाने के लिए उत्साहित है। इंटेल की आधुनिक प्रौद्योगिकियों और गहन अनुभव का विश्वस्तरीय 5जी सेवाओं के साथ एयरटेल के सेवाओं में व्यापक योगदान होगा।
