दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने इस मैदान में नई कंपनियां खोलने के लिए 200 करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष की स्थापना की है।
एयरटेल इनोवेशन फंड नाम के इस कोष के लिए शुरुआती वित्त कंपनी के आंतरिक संसाधनों से ही जुटाया जाएगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी और संयुक्त प्रबंध निदेशक मनोज कोहली ने बताया, ‘अभी तो सब कुछ शुरुआती चरण में ही है। लेकिन कई कंपनियां इसके जरिये आजादी के साथ काम कर पाएंगी और उनमें भारती एयरटेल की भी कुछ हिस्सेदारी होगी।’
उन्होंने बताया कि एयरटेल ने अभी तक किसी भी कंपनी को इस कोष से मदद देने के लिए नहीं चुना है। कोहली ने कहा, ‘सभी कंपनियों को अपने निर्णय स्वयं लेने की पूरी आजादी होगी। हां, अगर जरूरत पड़ी तो हम रणनीतिक योजना में कंपनी की मदद कर सकते हैं।’
श्रीलंका में सेवाएं
कंपनी ने बताया कि स्थानीय परिचालकों से इंटरकनेक्शन प्राप्त करने में देरी होने के बावजूद इस साल ही श्रीलंका में दूरसंचार सेवाएं देना शुरू करने की उम्मीद है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी मनोज कोहली ने बताया, ‘श्रीलंका के दूरसंचार नियामक और मौजूदा परिचालकों के साथ इंटरकनेक्शन इस्तेमाल के संबंध में बातचीत की जा रही है। जल्द ही इस मामले पर दोनों ही कंपनियां फैसला ले लेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम साल 2008 से पहले ही श्रीलंका में अपनी दूरसंचार सेवाएं देना शुरू कर देंगे।’
इससे पहले भारती एयरटेल के वरिष्ठ कार्यकारी संजय कपूर ने कहा कि श्रीलंका के शीर्ष अधिकारी परिचालक कंपनी को इंटरकनेक्शन नहीं दे रहे हैं, जिससे मुकाबले पर अच्छा असर नहीं पड़ता है।