यूरोप की एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस का मानना है कि भारतीय विमानन बाजार की रफ्तार अगले 20 साल में एक अंक में रहेगी क्योंंकि कोविड-19 ने हवाई यात्रा की रफ्तार पर असर डाला है।
एयरबस के मुताबिक, भारतीय विमानन बाजार की रफ्तार अगले 20 साल में 6.2 फीसदी रहेगी। इसी तरह एयरबस को लग रहा है कि वैश्विक विमानन बाजार की रफ्तार 3.9 फीसदी रहेगी।
कोविड-19 के कारण विमानन कारोबार पर झटके से पहले भारतीय बाजार लगतार दो अंकों में बढ़ोतरी दर्ज कर रहाथा और हवाई परिवहन साल 2013-14 के करीब 6.1 करोड़ के मुकाबले 2019-20 में दोगुना होकर करीब 13.7 करोड़ पर पहुंच गया, जो सालाना 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी बताता है।
6.2 फीसदी की बढ़ोतरी मोटे तौर पर देसी हवाई परिवहन और आसपास के देशों के लिए यात्रियों की उड़ान के कारण होगी। ऐसा अनुमान लगाने वाली कंपनी ए 320 विमानों की बिक्री करती है, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। कंपनी के मुताबिक, भारतीय विमानन कंपनियां अगले 20 साल में 2,210 विमानोंं का ऑर्डर देगी और इसमें 1,440 नैरो बॉडी वाले विमान होंगे।
हालांकि कंपनी भारत मेंं लॉन्ग हॉल मार्केट की बढ़त को लेकर काफी तेजी का नजरिया बनाए हुए है।
