टाटा संस एयरएशिया इंडिया की बाकी 16.33 फीसदी हिस्सेदारी अपने संयुक्त उद्यम साझेदार एयरएशिया बरहेड से 1.9 करोड़ डॉलर यानी 142 करोड़ रुपये में अगले साल की शुरुआत तक अधिग्रहीत कर लेगी।
यह मूल्यांकन पिछले लेनदेन के मुताबिक है, जिसके तहत एयरएशिया बरहेड ने अपनी 32.6 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। बैंंकिंग सूत्रों ने यह जानकारी दी। टाटा समूह ने एयरएशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 11.5 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर बढ़ाई थी।
अभी नुकसान उठाने वाली विमानन कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 83.6 फीसदी है। मार्च 2021 में समाप्त वित्त वर्ष में विमानन कंपनी ने 1,632 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया जबकि कंपनी का राजस्व 1,359 करोड़ रुपये रहा। बाकी बची हिस्सेदारी के अधिग्रहण से टाटा समूह को अपना विमानन कारोबार एकीकृत करने में मदद मिलेगी। एयर इंडिया के हालिया अधिग्रहण के अलावा समूह के पास टाटा एसआईए एयरलाइंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। समूह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी अधिग्रहित किया है, जो एयर इंडिया की सहायक है।
एयरएशिया इंडिया में जब समूह 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लेगा तब उसकी योजना इसका विलय एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ करने की है, जैसा कि समूह ने पहले संकेत दिया था। अक्टूबर में टाटा संस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक टैलेस के जरिए एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली 18,000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्युएशन पर जीत ली थी।
इसके साथ ही टाटा के पास अब एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी है (फुल सर्विस एयरलाइन जो देसी व विदेशी बाजारों में परिचालन करती है)। साथ ही उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी और संयुक्त उद्यम एयर इंडिया एसएटीएस (एयरपोर्ट सर्विसेज ऑन ग्राउंड व कार्गो हैंडलिंग) की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। एयर इंडिया व एयर इंडिया एक्सप्रेस के कुल स्थायी व अनुबंध वाले कर्मचारियों की संख्या 13,500 है।