कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने चेन्नई के नजदीक श्रीपेरंबुदुर में अपने संयंत्र के उत्पादन को 13.5 प्रतिशत घटा दिया है।कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक मंदी को देखते हुए अपने बिक्री के लक्ष्य को भी 3,18,000 वहानों से घटाकर 2,75,000 वहान कर दिया है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिक्री समूह) वाई के कू ने बताया, ‘कर्ज की कमी ने ऑटोमोटिव उद्योग जगत को बुरी तरह से चोट पहुंचाई है। वित्तीय स्थितियों के कड़े होने के साथ खरीदारी में भी धीमी रफ्तार देखने को मिली है। हमे उम्मीद है कि जल्द ही वैश्विक आर्थिक संकट समाप्त हो जाएगा ‘
कंपनी की भारतीय कार बाजार के 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने पिछले वर्ष 2,00,000 कारें बेचीं थीं जो उससे पहले वर्ष में हुई बिक्री में 28 प्रतिशत की वृध्दि दिखाता है।