इंडियन आइडल -3 की जबरदस्त सफलता को देखते हुए विज्ञापकों ने इस रियालिटी शो के इस सीजन के लिए भी लाइन लगाना शुरू कर दिया है।
सोनी एंटरटेनमेंट पर शुरू होने वाले इंडियन आइडल-4 के विज्ञापनों का 85 फीसदी समय पहले ही बिक चुका है। यह कार्यक्रम 19 सितंबर से शुक्रवार और शनिवार को रात 9-10 बजे के बीच प्रसारित किया जाएगा। चैनल ने इस बार प्रायोजकों की संख्या भी बढ़ा दी है।
इंडियन आइडल-3 के लिए जहां 6 प्रायोजक ही थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है। इस सीजन को नेस्ले, बजाज आलियांज, एलजी सोनी इंडिया, पारले एग्रो, प्रॉक्टर ऐंड गैंबल, एयरटेल, आईटीसी, टाटा स्काई और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां प्रायोजित कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रत्येक प्रायोजक ने इसके लिए लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान 10 सेकंड के स्पॉट भी लगभग 2 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले सीजन में 10 सेकंड के स्पॉट के लिए कंपनियों ने 1.75 लाख रुपये खर्च किए थे।
सोनी एंटरटेनमेंट इंडिया के अध्यक्ष (लाइसेंसिंग और टेलिफोनी) रोहित गुप्ता ने इस बात को स्वीकार किया। उन्होंने बताया, ‘इंडियन आइडल-4 के दौरान आने वाले विज्ञापनों का समय लगभग बिक चुका है। इंडियन आइडल-3 के फाइनल की सफलता को देखते हुए विज्ञापकों ने इस सीजन के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई है। वैसे भी यह त्योहारों का सीजन है और इस समय कंपनियां भी उन कार्यक्रमों के दौरान विज्ञापन देना पसंद करती हैं जिसकी ज्यादा मांग हो।’
प्रत्येक प्रायोजक को हर एपिसोड के दौरान 60 सेकंड का समय दिया जाएगा। चैनल को इस कार्यक्रम से लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह पिछले साल की तुलना में दोगुनी कमाई होगी। पिछले सीजन से चैनल ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सूत्रों के मुताबिक इंडियन आइडल-3 के दौरान 6 प्रायोजकों ने लगभग 3-3 करोड़ रुपये खर्च किए थे। टैम मीडिया रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक इसके फाइनल के दौरान टीआरपी 3.1 रही थी। इसे शीर्ष 100 रेटिंग वाले कार्यक्रमों में 32वें स्थान पर रखा गया था। इंडियन आइडल ब्रिटेन के मशहूर कार्यक्रम पॉप आइडल का भारतीय संस्करण है।