महिंद्रा रेनो प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को मध्यम श्रेणी के सेडान लोगान का परिवर्द्धित संस्करण लोगान एज कनेक्ट लॉन्च की।
इस वाहन की एक्सशोरूम कीमत पुणे में 5.38 लाख से शुरू होती है। इस लॉन्च के जरिए कंपनी की योजना मौजूदा 1,400 से बढ़ाकर 1,600 करने की है।
इस गाड़ी में अत्याधुनिक म्युजिक सिस्टम तो है ही हैंड्सफ्री टेलीफोन भी है। यह वाहन 4 रंगों में उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि महिंद्रा रेनो भारत की महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और फ्रांस की रेनो का संयुक्त उद्यम है।
ये दोनों मिलकर लोगान का निर्माण करती हैं। फिलहाल देश के 100 शहरों में इनके 100 डीलर हैं। मार्च 2010 तक इनकी योजना डीलरों की तादाद बढ़ाकर 150 करने की है।
