आदित्य बिड़ला समूह की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की तांबे का खनन करने वाली ऑस्टे्रलियाई कंपनी आदित्य बिड़ला मिनरल्स का काम रोक दिया है।
कंपनी ने तांबे के दाम घटने और बाजार की खस्ता हालत के कारण ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी एजपैरंजा में चल रही कंपनी की परियोजना का काम रोक दिया है। कंपनी ने बताया, ‘बाजार के आर्थिक हालात सुधरने तक काम को रोका गया है।
जैसे ही हालात सुधरेंगे, परियोजना का काम फिर से शुरू हो जाएगा।’ यह परियोजना क्वीन्सलैंड स्टेट में आदित्य बिड़ला की माउंट गोर्डन परिचालन का ही हिस्सा है।