आदित्य बिड़ला सन लाइफ ऐसेट मैनेजमेंंट की योजना इस महीने की समाप्ति से पहले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश करने की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस इश्यू का आकार करीब 3,000 करोड़ रुपये का है। अगस्त मेंं सेबी ने कंपनी के आईपीओ को मंजूरी दी थी, जबकि नियामक के पास अप्रैल में आवेदन किया गया था।
दस्तावेज के मुताबिक, कनाडा की फर्म सन लाइफ फाइनैंशियल अपनी 12.56 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी, वहीं भारतीय साझेदार आदित्य बिड़ला कैपिटल एक फीसदी से भी कम हिस्सेदारी बेचेगी। अभी आदित्य बिड़ला कैपिटल की इसमें 51 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि सन लाइफ की 49 फीसदी।
