आदित्य बिड़ला सन लाइफ ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) की नजर अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 20,500 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर है। देसी म्युचुअल फंड में इस एएमसी का स्थान चौथा है। यह आईपीओ 29 सितंबर को खुलकर 1 अक्टूबर को बंद होगा। इसका कीमत दायरा 695 रुपये से 712 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर इश्यू का आकार 2,768 करोड़ रुपये होगा।
यह आईपीओ पूरी तरह से द्वितीयक बिक्री होगी, जिसमें प्रवर्तक आदित्य बिड़ला कैपिटल व सन लाइफ एएमसी अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। देसी साझेदार 28.5 लाख शेयर यानी एक फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 203 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस बीच, कनाडा की फर्म सन लाइफ 12.56 फीसदी हिस्सेदारी यानी 3.6 करोड़ शेयर बेचकर कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर 2,565 करोड़ रुपये जुटाएगी।
अभी आदित्य बिड़ला के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं सन लाइफ के पास बाकी 49 फीसदी। आईपीओ के बाद फंड हाउस में प्रवर्तकों की कुल हिस्सेदारी 100 फीसदी से घटकर 86.5 फीसदी रह जाएगी।
आदित्य बिड़ला एएमसी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के लिहाज से देश की सबसे बड़ी गैर-बैंंकिंग संबद्ध फंड हाउस है जबकि कुल मिलाकर फंड हाउस में उसका स्थान चौथा है। जून में समाप्त तिमाही में आदित्य बिड़ला एएमसी का औसत एयूएम 2.84 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी ने 155 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 336 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया। इससे पहले यूटीआई एएमसी ने अपना आईपीओ पेश किया था। करीब एक साल पहले सूचीबद्ध हुई इस एएमसी का शेयर इस अवधि में दोगुने से ज्यादा हो गया है।
