शेयर बाजार NSE और BSE ने कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को मंगलवार, 28 मार्च से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी कदम (ASM) के दूसरे चरण के दायरे में रखा जाएगा। शेयर बाजारों के परिपत्रों में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ASM रूपरेखा के दायरे में बनी रहेगी लेकिन 28 मार्च से इसे संबंधित उच्च चरण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इससे पहले NSE और BSE ने अदाणी समूह की दो कंपनियों अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को दीर्घकालिक ASM के दूसरे चरण से हटाकर शुक्रवार को पहले चरण में रख दिया था।
इससे पहले, 17 मार्च को दोनों शेयर बाजारों ने अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को दीर्घकालिक ASM के पहले चरण में रखा था।