अदाणी टोटाल गैस (एटीजीएल) ने 14 अतिरिक्त शहरों को गैस आपूर्ति के लिए बोली जीतने के बाद सोमवार को कहा कि वह अगले आठ वर्षों के दौरान शहरी गैस क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
अदाणी टोटाल गैस, अडाणी ग्रुप और फ्रंास की टोटालएनर्जीज का एक संयुक्त उद्यम है, जिसने हाल ही में संपन्न हुई पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा आयोजित 11वें दौर की सीजीडी बोली में अपने शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क का विस्तार 14 नए भौगोलिक क्षेत्रों में करने के लिए लाइसेंस हासिल किया था। एटीजीएल अब शहरी गैस वितरण क्षेत्र की सबसे बड़ी ऐसी कंपनी है, जो 52 क्षेत्रों को सेवा प्रदान करती है। इसमें से 19 इसके रणनीतिक संयुक्तउद्यम भागीदार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ संचालित हैं। ये 52 क्षेत्र 18 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 124 जिलों को कवर करते हैं और देश में इनका योगदान 15 प्रतिशत है।
