अदाणी टोटाल गैस और टॉरंट गैस ने इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) की 5-5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। अधिकारियों के मुताबिक, 5-5 फीसदी हिस्सेदारी के लिए दोनों कंपनियों ने 3.69-3.69 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
आईजीएक्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है। यह देश का पहला गैस एक्सचेंज है, जिसे गैस एक्सचेंज रेग्युलेशन 2020 के तहत पेट्रोलियम व नैचुरल गैस रेग्युलेटरी बोर्ड यानी पीएनजीआरबी से मान्यता मिली हुई है। आईजीएक्स के मुताबिक, एक्सचेंज के अब 16 सदस्य हैं और 500 से ज्यादा पंजीकृत क्लाइंट। आईजीएक्स ने एक बयान में कहा, हजीरा व दहेज (गुजरात) और आंध्र के केजी बेसिन में तीन केंद्र के साथ आईजीएक्स जून 2020 में लॉन्च के बाद से 75,000 मिलियन बीटीयू गैस की ट्रेडिंग कर चुका है। एक्सचेंज की योजना दो नए केंद्र – एक दाभोल और एक पश्चिम बंगाल में केंद्र बनाने की है। यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा। हिस्सेदारी बिक्री पर टिप्पणी करते हुए आईजीएक्स के निदेशक राजेश के मेदीरत्ता ने कहा, हमें अदाणी टोटाल गैस व टॉरंट गैस को साझेदार बनाने पर खुशी है। हम मिलजुलकर काम करेंगे क्योंकि आईजीएक्स भारत के गैस बाजार को विकसित करने में अहम भूनिका निभाना चाहता है। अदाणी टोटाल गैस के मुख्य कार्याधिकारी सुरेश पी मंगलानी ने कहा, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने भारत में बिजली ट्रेडिंग के बाजार में काफी बदलाव किया है। इसी तरह इंडियन गैस एक्सचेंज आगामी वर्षों में देश के गैस क्षेत्र को बदलने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है। टॉरंट गैस के निदेशक जिनल मेहता ने कहा, आईजीएक्स में टॉरंट का निवेश भारतीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाने की हमारी रणनीति के मुताबिक है, जो देश का पहला डिलिवरी आधारित गैस एक्सचेंज है।
