अदाणी समूह (Adani Group) की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घाटे में नजर आए। वहीं वित्तीय सूचकांक प्रदाता MSCI ने अपनी समीक्षा के बाद अपने सूचकांक में चार कंपनियों के भार (weightage) में कटौती की, जिसके बाद समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 फीसदी गिए गए।
बाजार में मिले-जुले रुख के बीच, अदाणी समूह की लगभग सात कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं, जबकि अन्य तीन कंपनी हरे निशान पर कारोबार कर रही थी। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,734.60 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो बीएसई पर उसका निचला स्तर है।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण (MCap) शुरुआती कारोबार में घटकर 2.14 लाख करोड़ रुपये रह गया। शुरुआती कारोबार में, अदाणी पावर का शेयर पांच फीसदी गिरकर इसके निचले स्तर 164.30 रुपये प्रति शेयर रह गया। इसी तरह अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस भी शुरुआती कारोबार में पांच-पांच फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं।
NDTV के शेयर 2.56 फीसदी गिरकर 211 रुपये पर और ACC के शेयर 0.84 फीसदी गिरकर 1,900.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि अदाणी समूह की तीन कंपनियां- कंपनियां-अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर हरे निशान में कारोबार कर रही थीं।
अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 1.98 फीसदी बढ़कर 593.60 रहा, अंबुजा सीमेंट्स 1.09 फीसदी उछलकर 361.90 रुपये और अदाणी विल्मर का शेयर 1.10 फीसदी बढ़कर 445.15 रुपये पर पहुंच गया।
तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 139.83 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 60,666.39 अंक पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका की शार्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के 24 जनवरी को अदाणी समूह के बारे में नकारात्मक रिपोर्ट जारी करने के बाद से समूह के शेयर में लगभग 9.4 लाख करोड़ रुपये या उनके कुल बाजार पूंजीकरण का लगभग 49 प्रतिशत घटा है।