अदाणी समूह ने एक नई संगठनात्मक संरचना तैयार की है, क्योंकि इसकी नजर अपने हवाई अड्डा कारोबार को मजबूत करने और इसमें इजाफा करने पर है। मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य कार्याधिकारी आरके जैन को समूह के हवाई अड्डा अनुभाग के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया है। समूह ने कर्मचारियों की घोषणा में कहा है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (मायल) के साथ इसकी शुरुआत से जुड़े रहे जैन मुंबई हवाई अड्डे की स्लम विकास परियोजना और नियामकीय मसलों को भी देखेंगे।
जैन बेहनद जैंडी का स्थान ले रहे हैं, जो समूह स्तर पर गैर-वैमानिकी कारोबार की देखरेख करेंगे। प्रकाश तुलस्यानी मुंबई हवाई अड्डे के नए मुख्य कार्याधिकारी के रूप में जैन का स्थान लेंगे। तुलस्यानी पहले ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स के मुख्य कार्याधिकारी थे। वह कुछ महीने पहले ही अदाणी समूह के हवाई अड्डा अनुभाग में शामिल हुए थे और परिचालन प्रभारी थे। इस बदलाव की घोषणा शनिवार को गई और जीवीके समूह से मायल के अधिग्रहण के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
अदाणी के पोर्टफोलिया में छह हवाई अड्डे थे और इसमें मुंबई हवाई अड्डा शामिल होने से समूह यात्रियों का 25 प्रतिशत और देश के एयर कार्गो के 33 प्रतिशत भाग का संचालन करेगा तथा समूह देश की सबसे बड़ी हवाईअड्डा बुनियादी ढांचा कंपनी बन जाएगा।
अन्य नेतृत्व परिवर्तन के तहत कैप्टन बीवीजेके शर्मा नवी मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में प्रभारी होंगे। इससे पहले शर्मा अदाणी पोट्र्स ऐंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन लिमिटेड में बंदरगाहों के निदेशक थे।
कृष्णपत्तनम बंदरगाह के सीओओ बीजी गांधी अहमदाबाद हवाई अड्डे के मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। मायल के परिचालन प्रमुख प्रभात महापात्र अब परिचालन प्रमुख सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की अपनी नई भूमिका के रूप में समूह के सभी हवाई अड्डों के परिचालन प्रभारी होंगे। दहेज बंदरगाह के मुख्य परिचालन अधिकारी महापात्रा का स्थान लेेंगे। नीरव शाह और विष्णु झा को क्रमश: मंगलूरु और जयपुर हवाई अड्डों के मुख्य हवाई अड्डा अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया है।
