विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाले अदाणी समूह की अक्षय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने 4,667 मेगावॉट अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अदाणी की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अक्षय ऊर्जा की खरीदारी के लिए दुनिया का अब तक सबसे बड़ा समझौता है।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र अपनी मौजूदगी बढ़ाने संबंधी भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारे सफर का एक अन्य कदम है। अदाणी समूह अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 50 से 70 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह समझौता हमें उस दिशा में आगे बढऩे और 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी बनने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।’
अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एजीईएल और एसईसीआई के बीच हुआ यह समझौता जून 2020 में एसईसीआई द्वारा एजीईएल को आवंटित 8,000 मेगावॉट के लिए विनिर्माण से जुड़ी सौर निविदा का हिस्सा है। यह सौर ऊर्जा परियोजना के लिए दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी निविदा है। अब तक एजीईएल ने एसईसीआई के साथ 2020 में आवंटित 8,000 मेगावॉट में से करीब 6,000 मेगावॉट की कुल उत्पादन क्षमता के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किए हैं।
