अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने कहा है कि उसने 4.375 फीसदी की निर्धारित कूपन दर पर तीन वर्षों के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी कर 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन निर्गम को 4.7 गुना अभिदान मिला। एजीईएल ने कहा, ‘इन फंडों का उपयोग नवीकरणीय परियोजनाओं के पूंजीगत खर्च के इक्विटी वित्त पोषण में किया जाएगा। इस ढांचे के तहत एजीईएल अब मौजूदा निर्गम सहित 170 करोड़ डॉलर तक जुटा सकती है।’ इन पत्रों को मूडीज द्वारा बीए3 (स्थिर) रेटिंग दी गई है।
कंपनी ने इस साल के आरंभ में निर्माण चरण की परियोजनाओं के सीनियर डेट फंडिंग के लिए 1.35 अरब डॉलर के निर्माण ढांचा व्यवस्था संबंधी करार को पूरा किया था। ताजा निर्गम के साथ ही कंपनी ने अपनी पूंजी प्रबंधन योजना के पहले चरण को पूरा कर लिया है। कंपनी ने कहा है कि अब 2025 तक 25 गीगावॉट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसके पास डेट एवं इक्विटी दोनों की फंडिंग की योजना है।
एजीईएल के एमडी एवं सीईओ विनीत एस जैन ने कहा, ‘हम आगे अपनी रफ्तार बढऩे की उम्मीद करते हैं और हम 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी बनने के लिए सही राह पर अग्रसर हैं। इस निर्गम को मिला 4.7 गुना अभिदान दुनिया में सबसे तेजी से उभरते इस अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म में और विश्वस्तरीय अक्षय ऊर्जा कारोबार स्थापित करने के लिए अदाणी की क्षमता में वैश्विक निवेशकों के भरोसे का परिचायक है।’
भारत में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के एक सबसे बड़े सौदे के तहत एजीईएल ने इस साल मई में 3.5 अरब डॉलर (लगभग 25,574 करोड़ रुपये) के एंटरप्राइज मूल्य पर एसबी एनर्जी के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया है।
