फ्यूचर रिटेल को खरीदने की रेस से अदाणी ग्रुप और अंबानी बाहर हो गए है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि दोनों समूहों ने अपने कदम पीछे खींच लिए है।
फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए 6 बोलियां आई है। इसमें सबसे बड़ी बोली स्पेस मंत्रा की है, जबकि पांच अन्य कंपनियों ने कंपनी के कुछ हिस्सों के लिए अपनी बोली लगाई है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिड करने वाली पांच कंपनियों में पिनेकल एयर, पलगुन टेक एलएलसी, लहर सॉल्यूशंस, गुडविल फर्नीचर और सर्वभिष्ट ई-वेस्ट मैनेज्मेंट शामिल हैं।
बता दें कि 23 मार्च को, फ्यूचर रिटेल के लेंडर्स ने नए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) को आमंत्रित किया था, जिससे संभावित खरीदार कर्ज में डूबी फर्म के लिए बोली लगा सकते हैं।
कभी 49 कंपनियों ने दिखाई थी दिलचस्पी
इस दिवालिया कंपनी को खरीदने के लिए एक वक्त में भारी होड़ मची थी। कुछ वक्त पहले तक इस कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदने के लिए एक-दो नहीं बल्कि 49 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी।
फाइनेंशियल क्रेडिटर्स ने फ्यूचर रिटेल से 20 हजार करोड़ रुपये का क्लेम किया है। वहीं NCLT ने फ्यूचर ग्रुप को इस दिवाला समाधान के लिए 90 दिनों का वक्त किया है। इस कंपनी को खरीदने के लिए अब फाइनल राउंड के लिए छह कंपनियों ने बोली लगाई है।