सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एक्सेंचर ने गुरुवार को अपने संपूर्ण वार्षिक राजस्व पूर्वानुमान में इजाफा किया और दूसरी तिमाही के राजस्व में (डॉलर के लिहाज से) आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिसे 16 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बुकिंग से मदद मिली है।
कंपनी ने प्रबंध निदेशक से नीचे वाले अपने कर्मचारियों के लिए एक सप्ताह के मूल वेतन के बराबर एकमुश्त बोनस की भी घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि यह इस चुनौतीपूर्ण वर्ष के दौरान एक्सेंचर के सभी लोगों द्वारा अपने ग्राहकों को असाधारण योगदान और समर्पण के रूप में है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के अंत में वैश्विक स्तर पर पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया था। इस बात का पता लगाने के लिए आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए कि प्रबंध निदेशक पद से नीचे कितने लोग आते हैं।
एक्सेंचर ने संपूर्ण वर्ष के अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर स्थानीय मुद्रा में 6.5 और 8.5 प्रतिशत के बीच कर दिया है। यह पहले किए गए चार से छह प्रतिशत के पूर्वानुमान से अधिक है, जिसमें प्रतिपूर्ति योग्य यात्रा लागत से राजस्व में करीब एक प्रतिशत की कमी भी शामिल है।
अब एक्सेंचर को इस बात की उ मीद है कि पूरे वित्त वर्ष में परिचालन मार्जिन 15.0 से 15.1 प्रतिशत के दायरे में रहेगा, जो इसके पहले के 14.8-15.0 प्रतिशत के पूर्वानुमान से अधिक है। पिछले साल के दौरान एक्सेंचर ने क्लाउड-आधारित तकनीक में आक्रामक रूप से निवेश करते हुए अपनी डिजिटल सेवाओं में काफी इजाफ किया है।
28 फरवरी, 2021 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही में एक्सेंचर ने 12.1 अरब डॉलर के साथ राजस्व में आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि प्रतिपूर्ति योग्य यात्रा लागत से राजस्व में लगभग दो प्रतिशत अंक की कमी आने से इस तिमाही में राजस्व वृद्धि कम रही है। इस तिमाही में शुद्ध आय 16.8 प्रतिशत बढ़कर 1.46 अरब डॉलर हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1.25 अरब डॉलर थी।
परिचालन आय 1.65 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है तथा परिचालन मार्जिन 13.7 प्रतिशत रहा।
