एक्सेंचर ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के जरिये देश की सबसे बेकरी फूड कंपनी ब्रिटानिया को नवाचार में तेजी लाने, ग्राहक व आपूर्ति अनुभव में सुधार लाने में मदद की है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की 80 से ज्यादा देशों में उपस्थिति है।
ब्रिटानिया संग साझेदारी के तहत एक्सेंचर ने सैप्स/4एचएएनए आधारित तकनीकी सिस्टम का डिजायन तैयार किया, उसे विकसित किया और उसकी तैनाती कर दी। नए सिस्टम ने पूरे संगठन में डेटा तक पहुंच को और आसान बना दिया और स्वचालनके बेहतर इस्तेमाल में सक्षम बना दिया. साथ ही इसके जरिये एनालिटिक्स का बेहतर इस्तेमाल कारोबारी फैसले में किया जा रहा है। एंटरप्राइज के आधार पर यह कार्यक्रम ब्रिटानिया के बिजनेस मॉडल के आधुनिकीकरण पर केंद्रित है और यह काम आवश्यक सेवाओं व प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण के जरिये हुआ, जो कंपनी को बाजार के बदलते ट्रेडं के मुताबिक प्रत्युत्तर देने में सक्षम बनाता है। आपूर्ति के ब्रिटानिया के बड़े नेटवर्क को देखते हुए इस परियोजना से खरीद व आपूर्ति शृंखला के प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। ब्रिटानिया की 80 से ज्यादा विनिर्माण इकाइयोंं व 50 गोदारों के डिजिटलीकरण से ब्रिटानिया आईटी परिचालन खर्च काफी कम कर सकेगी और नवोन्मेष व बढ़त के पहल की खातिर पूंजी निकाल पाएगी। इससे इन्वेंट्री में सुधार होगा।