आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर (डी2सी) व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए प्लेटफॉर्म स्थापित करेगी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में नई सहायक इकाई की मंजूरी दी। उसका डी2सी प्लेटफॉर्म फैशन, ब्यूटी और अन्य संबद्घ लाइफस्टाइल सेगमेंटों में विभिन्न श्रेणियों में नए जमाने के डिजिटल ब्रांडों के पोर्टफोलियो निर्माण की दिशा में भी प्रयासरत है।
कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि यह संयुक्त उपक्रम शुरू में एबीएफआरएल के आंतरिक स्रोतों द्वारा और उचित समय पर शुरू किया जाएगा, वहीं एबीएफआरएल वृद्घि की रफ्तार बढ़ाने के लिए बाहरी पूंजी लाने पर जोर देगी।
एबीएफआरएल ने कहा है, ‘वृद्घि के लिए पूंजी मुहैया कराने के अलावा, एबीएफआरएल की पेशकश उसकी मजबूत परिचालन दक्षता से संबंधित है, जिसमें वह पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाने के लिए अपने गहन अनुभव और क्षमताओं का इस्तेमाल करेगी।’
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि नई गठित इकाई मूल व्यवस्थित रूप से विस्तार करेगी और डी2सी ब्रांडों का अधिग्रहण भी करेगी। डी2सी स्पेस में कंपनी का प्रवेश ऐसे समय में हो रहा है जब डी2सी बाजार वर्ष 2025 तक करीब 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
कंपनी अब डी2सी ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाएगी और अपनी डी2सी सहायक इकाई की प्रमुख प्रतिभा की पहचान करेगी।
कंपनी ने कहा है कि एबीएफआरएल व्यापक टेक इकोसिस्टम में भी संभावनाएं तलाशेगी और व्यवसाय तेजी से बढ़ाने के लिए अपने ईकॉमर्स भागीदारों, टेक सेवा प्रदाताओं, डिजिटल विपणन एजेंसियों के साथ भागीदारी करेगी।
एबीएफआरएल के प्रबंध निदेशक आशीष दीक्षित के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘हम भारत में डी2सी अवसरों को लेकर उत्साहित हैं।’
