रिलायंस कैपिटल (आरकैप) के बोर्ड को समाप्त किए जाने के बाद आरबीआई ने मंगलवार को सलाहकार समिति का गठन किया। यह समिति कंपनी को प्रशासनिक मदद मुहैया कराएगी।
इस तीन सदस्यीय सलाहकार समिति में एसबीआई के पूर्व उप-प्रबंध निदेशक संजीव नौटियाल, ऐक्सिस बैंक के पूर्व उप-प्रबंध निदेशक (डीएमडी) श्रीनिवासन वरदराजन, और टाटा कैपिटल लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी प्रवीण पी काडले शामिल होंगे।
आरबीआई ने सोमवार को चूक और प्रशासनिक मुद्दों की वजह से रिलायंस कैप के बोर्ड की मान्यता समाप्त कर दी और कहा कि जल्द ही कंपनी के खिलाफ दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो दिवालिया प्रक्रिया के तहत गैर-बैंकिंग वित्त का तीसरा मामला बन गया है। केंद्रीय बैंक ने नवंबर 2019 में डीएचएपएल के बोर्ड को समाप्त कर दिया था और फिर एनबीएफसी तथा इस साल अक्टूबर में श्रेय गु्रप के बोर्ड की मान्यता समाप्त कर दी थी। नियामक ने कंपनी के प्रशासक के तौर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव वाई को नियुक्त किया है।
