डिजिटल स्वास्थ्य सेवा ब्रांड फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स ने घोषणा की है कि उसने कंपनी प्रशासन संबंधी मानदंडों के अनुरूप अपने बोर्ड में पांच स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्त किया है। बोर्ड के नए सदस्यों में विनीता राय, सुब्रमण्यन सोमसुंदरम, रमाकांत शर्मा, डॉ. जयदीप टांक और दीपक वैद्य शामिल हैं।
राय सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और वह भारत की पूर्व राजस्व सचिव रह चुकी हैं। सोमसुंदरम ने हाजल में टाइटन कंपनी के सीएफओ पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। शर्मा लाइस्पेस के संस्थापक एवं सीईओ और भारत के एक प्रमुख ऐंजल निवेशक हैं। टांक मुंबई के एक प्रसिद्ध गायनोकोलॉजिस्ट और एफओजीएसआई के महासचिव हैं। वैद्य को फार्मास्युटिकल्स, माइक्रो-फाइनैंस, स्वास्थ्य सेवा एवं निजी इक्विटी में दशकों का अनुभव प्राप्त है।
निवेशकों द्वारा नामित कई निदेशकों के इस्तीफे के साथ और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद एपीआई के बोर्ड में अब कुल 12 सदस्य शामिल हैं जिनमें 5 स्वतंत्र निदेशक हैं। एपीआई होल्डिंग्स के सह-संस्थापक एवं सीईओ सिद्धार्थ शाह ने कहा, ‘हमें अपने बोर्ड में ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इस विविधता से हमें अपने सभी हितधारकों को लाभान्वित करने वाला एक एकीकृत, डिजिटल स्वास्थ्य सेवा समाधान तैयार करने में मदद मिलेगी। हमारा प्लेटफॉर्म सस्ती स्वास्थ्य सेवा तक लोगों की पहुंच में सुधार लाने के लिए उल्लेखनीय निवेश जारी रखेगा।’
