आईटीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 4.13 प्रतिशत बढ़कर 802.72 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 770.87 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। सितंबर, 2008 तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की सामन अवधि में 3,478.39 करोड़ रुपये से 14.22 प्रतिशत बढ़कर 3,973.12 करोड़ रुपये हो गई।
एनटीपीसी का शुध्द मुनाफा 10 फीसद बढ़ा
नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 9.60 फीसदी बढ़कर 2,110.51 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 18.94 फीसदी बढ़कर 10,406.21 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द मुनाफा 10.67 फीसदी घटकर 3,837.04 करोड़ रुपये हो गया। एनटीपीसी की समीक्षाधीन छमाही में कुल बिक्री बढ़कर 19,200.89 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 16,975.67 करोड़ रुपये थी।
बीएचईएल का शुध्द मुनाफा 10 फीसदी घटा
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 10.45 फीसदी घटकर 615.77 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,694.84 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,466.25 करोड़ रुपये थी।
बीएचईएल का चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में शुध्द मुनाफा 2.42 फीसद बढ़कर 1,000.18 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की पहली तिमाही में परिचालन से उसकी आय बढ़कर 10,501.83 करोड़ रुपये हो गई।
एचयूएल का शुध्द लाभ 34 प्रतिशत बढ़ा
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 33.95 प्रतिशत बढ़कर 546.61 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 408.06 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष में 3,395.17 करोड़ रुपये से 21 फीसद बढ़कर 4,110.91 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की एफएमसीजी सेगमेंट की बिक्री में 21.6 फीसद इजाफा हुआ, जबकि खाद्य पदार्थों के कारोबार में 17.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
यूनाइटेड ब्रेवरीज का शुध्द मुनाफा 51 फीसद घटा
यूनाइटेड ब्रेवरीज का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 50.95 फीसदी घटकर 5.16 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 361.12 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 280.65 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कहना है कि उसके शुध्द लाभ में आई गिरावट की वजह उसकी पहले 6 महीनों में बिक्री प्रमोशनों और विज्ञापनों पर खर्च में 27 फीसद कटौती है। कंपनी की योजना भारतीय बीयर बाजार में 40 फीसद बाजार हिस्सेदारी पर बने रहने की है। कंपनी की निकट प्रतिद्वंद्वी कंपनी सब मिल्लर ने अपने विभिनन ब्रांडों केक साथ बाजार हिस्सेदारी की इस खाई को पाटने की कोशिश की है और इस वक्त उसकी भारतीय बीयर बाजार में लगभग 35 फीसद बाजार हिस्सेदारी है।
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का शुध्द मुनाफा 8 प्रतिशत घटा
एचसीएल इन्फोसिस्टम का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ 8.3 प्रतिशत घटकर 66.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 72.1 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की समीक्षाधीन अवधि में साल-दर-साल के आधार पर शुध्द बिक्री सामान 3,086 करोड़ रुपये रही। तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर कंपनी का शुध्द लाभ सितंबर तिमाही में 65.13 करोड़ से 1.4 प्रतिशत बढ़ा।
ल्युपिन का शुध्द मुनाफा 53 फीसदी बढ़ा
दवा बनाने वाली कंपनी ल्युपिन का शुध्द मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 52.85 फीसद गिरकर 115.62 करोड़ रुपये हो गया। ल्युपिन का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 75.64 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा दर्ज किया था।
समीक्षाधीन अवधि में ल्युपिन की संचयी आय बढ़कर 934.31 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 673.99 करोड़ रुपये थी। 30 सितंबर को समाप्त छमाही के दौरान ल्युपिन का शुध्द मुनाफा 73.62 फीसदी बढ़कर 228.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 131.40 करोड़ रुपये था।
स्वराज माजदा का मुनाफा 2 फीसद घटा
स्वराज माजदा का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कर पश्चात मुनाफा 1.61 फीसद घटकर 6.10 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 205.40 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 177.20 करोड़ रुपये थी।
स्वराज माजदा का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में कर अदायगी के बाद लाभ 12.20 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आय 368.10 करोड़ रुपये थी।
अंबुजा सीमेंट का शुध्द लाभ 14 फीसद घटा
अंबुजा सीमेंट का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 14.51 प्रतिशत बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 292.44 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 7.85 प्रतिशत बढ़कर 1,401.93 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,299.93 करोड़ रुपये थी। कच्चे माल की लागत में इजाफे और ग्राहकों पर उस बोझ न लाद पाने की मजबूरी के चलते कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन तिमाही के दौरान 31.56 प्रतिशत घट गया।
सीएट को हुई शुध्द हानि
देश में टायर बनाने वाली सीएट का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में 28.83 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 25.51 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 678.91 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 587.27 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसे 39.50 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है जबकि उसकी कुल आय 1,346.53 करोड़ रुपये हो गई।
एडुकॉम्प सॉल्युशंस का लाभ 120 फीसद बढ़ा
एडुकॉम्प सॉल्युशंस का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कर अदायगी के बाद लाभ 119.8 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 28.8 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का आय 151.3 प्रतिशत बढ़कर 143 करोड़ रुपये हो गई।
मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स का शुध्द मुनाफा 92 फीसद घटा
ऑनिडा ब्रांड के अप्लायंस बनाने वाली मर्क इलेक्ट्रॉनिक का वित्त वर्ष 2008-09 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुध्द मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 92.25 प्रतिशत घट कर 0.87 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुध्द बिक्री 1.68 प्रतिशत घटकर 341.93 करोड़ रुपये हो गई।
लैंको इंडस्ट्रीज का शुध्द लाभ 31 फीसद घटा
लैंको इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 31.45 प्रतिशत घटकर 3.16 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.61 करोड़ रुपये था। कंपनी को मुनाफे में कमी की अहम वजह ब्याज पर अधिक खर्च और कुल खर्च में इजाफा रहे।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का ब्याज पर खर्च और कुल खर्च क्रमश: 13.35 करोड़ और 141.76 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष सितंबर तिमाही में यह क्रमश: 4.68 करोड़ और 84.26 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 66.6 प्रतिशत बढ़कर 159.96 करोड़ रुपये रही।