भारतीय कंपनी जगत में अगस्त महीने के दौरान संयुक्त रूप से 8.4 अरब डॉलर के 219 सौदे हुए, जो वर्ष 2005 के बाद से किसी भी महीने की रिकॉर्ड वॉल्यूम है। अगस्त महीने के ग्रांट थॉर्नटन भारत डील ट्रैकर के अनुसार जहां एक ओर अगस्त 2020 की तुलना में वॉल्यूम लगभग दोगुना हो चुका है, वहीं दूसरी ओर पीई निवेश के मूल्य में 13 गुना से ज्यादा इजाफा होने से लेनदेन के मूल्य में 5.8 गुना ज्यादा उछाल आई है।
अगस्त 2021 के दौरान 37 सौदों में कुल एमऐंडए लेनदेन का मूल्य 86.7 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इसके विपरीत अगस्त 2020 के दौरान संयुक्त रूप से 90.8 करोड़ डॉलर मूल्य वाले 30 लेनदेन देखे गए थे।
प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फर्मों ने 182 सौदे दर्ज किए, जिनका मूल्य 7.6 अरब डॉलर था।