‘Google फॉर स्टार्टअप्स एक्सेलेरेटर-इंडिया वुमन फाउंडर्स’ के उद्घाटन समूह के लिए गूगल ने करीब 400 एप्लीकेशन्स में से 20 स्टार्टअप्स की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि चुनी गई ये 20 महिलाएं ही इन सभी स्टार्टअप्स का नेतृत्व बतौर ‘संस्थापक’ या ‘सह-संस्थापक’ के रूप में करेंगी।
कंपनी के मुताबिक, Google for Startups Accelerator Women Founders प्रोग्राम के लिए लगभग 400 आवेदन प्राप्त किए थे। उन आवेदनों में से प्रोग्राम के लिए इन 20 स्टार्टअप्स का चयन किया गया है।
न्यूज़ एजंसी आईएएनएस के अनुसार, गूगल के इस प्रोग्राम को मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा शुरू और संचालित किए जा रहे स्टार्टअप्स के लिहाज से डिजाइन किया गया है।
इस प्रोग्राम के तहत इन 20 चयनित स्टार्टअप्स को नेटवर्किंग से लेकर पूँजी हासिल करने के तरीकों, टीम में नई भर्तियों को लेकर आने वाली चुनौतियों, परामर्श और कई अन्य विषयों को लेकर मदद प्रदान की जाएगी।
इन सबके अलावा भी इस प्रोग्राम में UX, एंड्रॉइड (Android), वेब (Web), आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स (AI)/मशीन लर्निंग (ML), क्लाउड, प्रोडक्ट संबंधित रणनीति और विकास आदि को लेकर भी वर्कशॉप और सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।