हाल में मुंबई में हुए आतंकी हमले का असर विदेशी पर्यटन पर दिखाई देना शुरू हो गया है।
टूर ऑपरेटरों का कहना है कि अभी तक 15 प्रतिशत विदेशी सैलानियों ने मुंबई हमलों में लगभग 183 लोगों की मृत्यु और लगभग 300 लोगों के घायल होने के मद्देनजर अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी है।
भारतीय टूर ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष विजय ठाकुर का कहना है, ‘पिछले तीन दिना में लगभग 15 प्रतिशत बुकिंग रद्द की गई है, क्योंकि विदेशी सैलानी किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।’
उनका कहना है, ‘आने वाले महीनों में यह स्थिति और भी बदतर हो सकती है, क्योंकि जिन विदेशी पर्यटकों ने अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दिया है, हो सकता है उनमें से कई पर्यटक अपनी यात्रा रद्द ही कर दें।’
ठाकुर का कहना है कि पहले ही भारतीय पर्यटन उद्योग आर्थिक मंदी के कारण बुकिंग में गिरावट का दौर देख रहा है और अब देश की आर्थिक राजधानी में आतंकी हमले स्थिति को और भी बदतर बना रहे हैं।
पांच देशों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को भारत में अभी पर्यटन न करने की सलाह दी है।
टूर ऑपरेटर कंपनी मेकमाईट्रिप डॉट कॉम के मुख्य कार्याधिकारी दीप कालड़ा का कहना है, ‘बुकिंग रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुझे ज्यादा चिंता इस बात की है कि अगले साल क्या होगा, क्योंकि विदेशी सैलानी पहले ही अपनी यात्राओं की योजना बनाते हैं।’