रेटिंग एजेंसी मूडीज हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड की बीएए-3 स्थानीय व विदेशी मुद्रा जारी करने वाली रेटिंग की समीक्षा बाद में करेगी। एजेंसी ने रेटिंग की समीक्षा 13 अप्रैल, 2020 को शुरू की थी। उम्मीद थी कि कर्ज का भुगतान न मिलने व डिफॉल्ट के कारण कंपनी की परिसंपत्ति गुणवत्ता खराब होगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा, कुछ ग्राहक व कारोबार भुगतान के लिए संघर्ष करेंगे क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए कारोबारी अवरोध से उनकी आय घटेगी।
दिल्ली की फाइनैंस कंपनी हीरो फिनकॉर्प की कुल परिसंपत्ति मार्च, 2020 में 25,600 करोड़ रुपये थी। एजेंसी रेटिंग की समीक्षा तब करेगी जब उसके पास कंपनी को मिलने वाले भुगतान व परिसंपत्ति गुणवत्ता पर कोविड-19 महामारी से पड़े आर्थिक अवरोध पर सूचना होगी। एजेंसी कंपनी की फंड तक पहुंच और अगले 12 से 18 महीने में नकदी संरक्षित रखने की क्षमता की भी समीक्षा करेगी। रेटिंग की डाउनग्रेडिंग के लिए समीक्षा को देखते हुए निकट भविष्य में रेटिंग को शायद ही उन्नत बनाया जाएगा।
